नर्सेज एसोसिएशन ने 5 मार्च से आंदोलन की दी चेतावनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में ब्लॉक नर्सेज के संयोजक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगो  का ज्ञापन उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना आईएएस को सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।


जिसमें कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेंटिव का भुगतान, पदनाम परिवर्तन, ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार, समयबद्ध पदोन्नति, नवीन पेंशन योजना बंद करने ,ठेका पद्धति से नर्सेज की भर्ती को प्रतिबंधित करने, संविदा कर्मियों के लिए नियमितिकरण की नीति, वेतन भत्तों की विसंगति इत्यादि  मांगे शामिल हैं का ज्ञापन सौंपा | साथ ही अवगत कराया कि यदि बजट में नर्सेज की उपेक्षा हुई तो राज्यव्यापी निर्णय के अनुसार 5 मार्च को जयपुर में धरना प्रदर्शन के साथ राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार सैनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहीराम चौधरी , रामलाल सैनी, बजरंग लाल शर्मा , रामकरण मीणा , रिद्धिकरण सोनवाल, सुरेश यादव ,सुरेंद्र जांगिड़ इत्यादि  पदाधिकारी सम्मिलित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments