दो होमगार्ड जवानों की मुहीम ने बचाई परिवार की जिंदगी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) होमगार्ड जवान पुलिस के साथ लगातार सहयोग करते रहते हैं | राज्य के दो होमगार्ड जवानों ने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए एक गरीब परिवार के पालन- पोषण करने वाले लड़के जितेंद्र कपिल को सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद की मुहिम चलाकर बचाने में पूरी भूमिका निभाई है |


सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद की मुहिम चलाकर होमगार्ड के जवान अजय सैनी और राम सिंह गरेड ने करीब 25000 रूपए की आर्थिक मदद इकट्ठा कर मरीज जितेंद्र कपिल के रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर का इलाज कराने के लिए कचोलिया रोड स्थित जनकल्याण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एन सी निठारवाल को दिया |

डॉ एनसी निठारवाल को जब मालूम पड़ा की यह परिवार बिल्कुल गरीब स्थिति में है और ये पैसे लोगों से इकट्ठे किये हुए हैं तो उन्होंने मानवीयता का परिचय देते हुए जितेंद्र का एक लाख से भी अधिक खर्चे का ऑपरेशन नि:शुल्क किया और सोशल मीडिया के द्वारा मुहिम चलाकर इकट्ठे किए हुए पैसे मरीज के परिजनों को वापस दिए |

आपने पढ़ा क्या - पट्टी पर नाम के लिए नहीं, जनता के विकास के लिए कार्य करूंगा - विष्णु कुमार सैनी

आज चौमूं में होमगार्ड के जवान और डॉक्टर की मानवीयता का एक नया ही चेहरा देखने को मिला है | इस मुहीम में समाज के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया | इस दौरान समाजसेवी लालचंद झाझडा,सुरेश शेरावत आदि लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments