महिलाए समाज को संगठित करने में अपना सक्रिय योगदान दे - ज्योतिषाचार्य सरस्वती गौड़

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) शहर में सुभाष नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर विप्र परशुराम शक्ति की प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ का महिला संगठनों ने शॉल दुपट्टा ओढा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती वैष्णव ने श्रीमती गौड़  व नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा को केसरिया दुपट्टा व बुके देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में विप्र परशुराम शक्ति की प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने कहा कि विप्र परशुराम शक्ति भारतीय सभ्यता, संस्कृति को सहेजने एवं संगठित होकर ब्राह्मण समाज के अलावा समस्त समाज को संस्कारों से पोषित करने का कार्य कर रही है। पूरे परिवार की धुरी बनकर कार्य करने वाली मातृशक्ति अब समाज की धुरी बनकर समाज के कार्यों में योगदान देगी। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती वैष्णव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एव नारी शिक्षा के क्षेत्र में विप्र परशुराम शक्ति अनवरत कार्य करेगी। सनातन धर्म की नींव ब्राह्मण समाज है। ब्राह्मणों का संगठित होकर अन्य समाज को प्रेरणा प्रदान करना उनका मुख्य दायित्व है। 

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा ने नूतन दायित्व पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी वृंदा का पौधा मन्दिर में लगाकर संगठन से जुडऩे की शपथ ली और साथ ही समाज को संगठित करने में अपना सक्रिय योगदान देना का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मन्दिर में भक्ति कीर्तन के पश्चात सभी आगन्तुक महिलाओं को पौष बड़े का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा ने कहा कि वे जल्द अपनी कार्यकारिणी को गठित करके प्रान्त अध्यक्ष रेखा हरित को सूचित करेगी।

गौरतलब है कि विप्र परशुराम शक्ति की प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के हर जिले में बड़े जोश के साथ मातृशक्ति जुडऩे लगी है। इस मौके पर मोहनदेवी, शिवानी उपाध्याय, सोना वशिष्ठ, सुनीता श्रोती, अमृता उपाध्याय, अल्का ठाकुर, सुधा तिवाड़ी, राजू देवी, वैष्णव, सुमन ओझा, चेतना वैष्णव, भेरोकन्या पारीक, अनिता पारीक, पूनम गौड़, सीमा वैष्णव, सुमन कौशिक, अंतिमा शर्मा, उषा शर्मा, वन्दना चौबे, रेखा शर्मा आदि सैकड़ो मातृशक्ति समारोह में उपस्थित रही। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments