जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़) चोमू तहसील के कालाडेरा रिको एरिया में फैक्ट्रियों में हो रही सिलसिलेवार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कालाडेरा पुलिस ने आज कर दिया है |
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेंद्र यादव, गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत के निर्देशन में कालाडेरा थाना अधिकारी धर्मसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया |
गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया की टीम के द्वारा अज्ञात मुल्जिमों के संबंध में त्वरित आसूचना संकलित कर संदिग्ध स्थानों बस स्टैंड, रिको फैक्ट्री एरिया व आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी की गई | टीम के अथक प्रयासों के द्वारा आज अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र श्री मोहन लाल सांखला निवासी वार्ड नंबर 4 खटीको की ढाणी कालाडेरा, मोहनलाल पुत्र नाथूराम निवासी वार्ड नंबर 4 खटीको की ढाणी कालाडेरा , असलम पुत्र सरफुद्दीन निवासी घिनोई , अलीम पुत्र हजमत निवासी भंडारा को डिटेन कर पूछताछ की गई जिन्होंने कालाडेरा रिको फैक्ट्रियों में चोरी करना स्वीकार किया | सभी मुल्जिमों को घटना में प्रयुक्त टेंपो सहित गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिन में फैक्ट्रियों की रेकी करते थे और रात को फैक्ट्रियों में चोरी कर टेंपो से ले जाकर कबाड़ी को माल भेज देते थे | और वारदातों के किए भी गहन पूछताछ जारी है |
पुलिस अधीक्षक जयपुर जिला ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने टीम को सफलता प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है | टीम में धर्मसिंह ,रामवतार, मूलचंद, रमेश, पूरणमल, जयराम ओम प्रकाश ,महेश कुमार आदि रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.






0 Comments