ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी - सुमेधानंद सरस्वती

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज ग्राम पंचायत हस्तेडा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आष्टी बस स्टैंड से बगड़ी नांगल रींगस सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। 

गौरतलब है कि आष्टी बस स्टैंड से बगड़ी नागल तक बनने वाली सड़क की कुल लंबाई 15.110 किलोमीटर होगी जिसकी कुल स्वीकृत राशि 902.53 लाख है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण पर खुशी जताते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं क्षेत्रीय विधायक रामलाल शर्मा को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया।


 
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति निरन्तर बनी रहेगी और विकास कार्यो के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ग्रामीणो द्वारा आष्टी से बगड़ी वाया किशनमानपुरा सड़क की काफी दिनों से मांग की जा रही थी, इस सड़क निर्माण से आमजन को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बेल्ट में  पानी की सबसे बड़ी समस्या है  इस समस्या  के लिए भारत सरकार की घर घर जल-घर घर नल योजना अंतर्गत एक प्रोजेक्ट  तैयार कर पेयजल समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में कृषि विपणन बोर्ड से बनने वाली सड़कों को इस सरकार ने बंद करने का काम किया है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाले गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़कें  सड़कों का नवीनीकरण आदि कार्यों पर भी यह सरकार रोक लगा कर बैठी है, ये सरकार सिर्फ पुराने कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर फोटो खिंचवाने जानती है।

 कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट सुरेंद्र बोचलिया आष्टी ने किया। इस मोके पर भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, किशनपुरा सरपंच हरदेव देवंदा, भूतेड़ा सरपंच गौरी शंकर नेतड, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, पूर्व प्रधान महेश मीणा, हस्तेडा सरपंच कजोड़ यादव, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, पूर्व सरपंच आष्टी सुलोचना देवी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कमला देवी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुमन शर्मा, आष्टी सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बोचलिया, पूर्व सरपंच मगन सिंह, पूर्व सरपंच नाथू भडालडा,  पूर्व सरपंच त्रिलोक लोछिब, जाट समाज अध्यक्ष पवन चोपड़ा, पूर्व सरपंच सरदार जाखड़, आलीसर सरपंच प्रभु दयाल यादव, पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव, पूर्व सरपंच रामस्वरूप यादव, पंचायत समिति सदस्य मोहन बुनकर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटू डागर, जय प्रकाश चौधरी, भोलूराम लोरा, बंशीधर मंडल,  कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक सैनी, मंडल उपाध्यक्ष शंकर रेगर, जिला कार्यालय मंत्री मुकेश रोज, मंडल महामंत्री रिशपाल कुमावत, रामस्वरूप वर्मा, मुकेश राव, एससी मोर्चा अध्यक्ष लालचंद बुनकर, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, मंडल मंत्री कमल बोचलिया, श्री कृष्ण युवा मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, मुकेश महर्षि, सुनील पारीक, वार्ड पंच राजू मीणा, नारायण कुमावत, भगवत सिंह, नाथूराम, रामावतार चेताकाबास, सुभाष भार्गव, मालीराम निठारवाल, कानाराम देवंदा, जवाहर जाट, कैलाश यादव, मदन यादव, लालचंद कनिनवाल, मदन यादव, महेश, कमल चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments