आलाप देवड़ा का " छूटा जो शहर तेरा" सोंग अनूप जलोटा ने किया रिलीज

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

अजमेर (संस्कार न्यूज़) शिवम् शारदे कलार्थी  "आलाप देवड़ा" का नया एलबम सोंग "छूटा जो शहर तेरा" आज  विश्वविख्यात भजन सम्राट "अनूप जलोटा " के द्वारा रिलीज किया गया | इस नए गीत की प्रशंशा करते हुए "मकर संक्रान्ति" पर्व के मौके पर अपने आशीर्वचनों से "आलाप देवड़ा" की तरक्की के साथ घर - घर इनकी आवाज गूंजने की शुभ कामनाएं प्रदान की |उल्लेखनीय है "आलाप" ने " छूटा जो शहर तेरा" की सुंदर शब्द रचना की, वहीं संगीत भी "आलाप अलंकार देवड़ा" ने तन्मयता से दिया।


एलबम की वीडियो शूटिंग भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों में की गई , जहां कश्मीर की बर्फबारी के नजारे है, वहीं देवदार वन और वीरान कोठियों को भी शामिल किया गया | आधुनिक यारों की यारानियों की  पृष्ठभूमि पर काम करते हुए " आलाप देवड़ा" ने बडा ही सुन्दर अभिनय भी किया । 

पिछले शिवम् शारदे रिकॉर्ड के बैनर तले बने "माही वे", "मां," "रंगीलो राजस्थान"  "साजना" "छोटी सी उमर" व"योग गीत" जैसे कई हिट होम प्रोडक्शंस देने वाले" देवड़ा ब्रदर्स" ने अपनी कला का लोहा मनवाया | जिसे समय - समय पर पद्मश्री डॉ अनूप जलोटा ने मुक्त कंठ से सराहा व रिलीज करके हौसला अफजाही की, जो कि "अजमेर राजस्थान "के लिए गौरव की बात है |

प्रसिद्ध कलाकार" डी. सी. देवड़ा "सुरंग" के निर्देशन में "छूटा जो शहर तेरा" में देवड़ा सिस्टर भी पीछे नहीं अपने भाइयों के क्रिएशन में स्पेशल इफेक्ट बड़ी बहन "शारदा देवड़ा" देती हैं ,वहीं छोटी बहिन "ममता देवड़ा" ने आर्ट डायरेक्शन भी  बखूबी से निभाया  | "देवड़ा संस" ने हर रंग के एलबम सोंग यू ट्यूब, आकाशवाणी और दूरदर्शन के छोटे पर्दे पर पेश किये हैं | शीघ्र ही इनका " लहरियों" भी प्रदर्शन के लिए तैयार है | फिल्मी निर्देशक भी इस परिवार के काम पर नजर रखे हुए है, जो निकट भविष्य में ईश्वर कृपा से  पर्दे की ओर भी खिंचते नजर आएंगे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

Post a Comment

0 Comments