सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) जिला प्रशासन,पुलिस विभाग एवं क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा (मासिक) कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह पुलिस लाईन स्थिति सामुदायिक सभा कक्ष में जिला पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदर्शनी उदघाटन चित्रकूट स्थित सामुदायिक सभा कक्ष में ओ.पी बुनकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।


अतिथियों का शाब्दिक स्वागत कर सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने दी। कार्यक्रम के शुरुआत में भगवती लाल साहू स्काउटर के नेतृत्व में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जिसमें डालचंद सुथार,किरण पोखरा,मनीषा दीक्षित,तुलसी मौर्य,उषा शर्मा, सहित स्काउट गाइड ने स्वर दिये। 

प्रदर्शनी उदघाटन के अवसर पर  भगवती लाल साहू  स्काउट मास्टर एंड पार्टी द्वारा रचित सडक दुर्घटना की रोकथाम एवं जन जागरण संबधित बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया।  सेंट एंथनी स्कूल के स्काउट गाइड ने सड़क सुरक्षा संबधित श्लोगन एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की।

 सड़क सुरक्षा सप्ताह  के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल उदयपुर के द्वारा उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सुरेंद्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट का ओम सिंह शेखावत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा एवं विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड का कल्पना शर्मा जिला परिवहन अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर के.सी पुरोहित  सहायक सचिव,डालचंद सुथार,भगवती लाल साहू, किरण पोखरना,मनीषा दीक्षित, उषा शर्मा, तुलसी मौर्य सहित सेंट ऐंथनी,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरवास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर एवं उदय रोवर ओपन क्रू भुवाणा के रोवर्स सहित  शिशु भारती स्कूल के स्काउट गाइड सहित पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग के अधिकारी,कार्मिक,विभिन्न ऐसोसिऐशन के प्रतिनिध, बाईकर्स ने उपस्थित रहकर कर सहयोग करते हुऐ बढ चढकर हिस्सेदारी निभाई। जिसकी मंचासीन जिला पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त जिला कलेक्टर,क्षेत्रिय एवं जिला परिवहन अधिकारी  प्रकाश सिंह राठोड़, कल्पना शर्मा, ओम सिंह शेखावत ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments