थाना प्रभारी शिप्रा राजावत ने कोरोना के बीच किया लोगों को जागरुक

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान में कोरोना वायरस से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं | ऐसे में गोविंदगढ़  एवं ढोढसर ग्राम  में गोविंदगढ़ पुलिस थाना द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है । 



आज गोविंदगढ़ एवं ढोढसर  ग्राम में ग्रामीणों को 200 मास्क वितरित किए गए | जिसको गोविंदगढ़ स्थित मुख्य स्टैंड, चौपड़ बाजार, पुराना बस स्टैंड तथा ग्राम ढोढसर में मुख्य बाजार , बस स्टैंड एवं जयपुर सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग  स्थित एक निजी कंपनी में मजदूरों को मास्क  वितरण किए गए |



थाना प्रभारी शिप्रा राजावत ने कंपनी मे कोरोना गाइडलाइन की पालना , सुरक्षा उपकरणों एवं बालश्रम कानून अधिनियम के तहत मजदूरों के बारे में जानकारी ली | 



गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिप्रा राजावत ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एक संदेश है कि कोरोना की कोई वैकसीन नहीं है, फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही कारगर उपाय है।  आमजन से अपील है कि जब भी वे घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। अपने मुंह, नाक को हाथों से नहीं छुए और बार-बार साबुन से हाथ धोए। सेनेटाइजर का उपयोग करें। इसी तरह वाहन चालकों और आमजन को मास्क का वितरण आगे भी करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे।  

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments