एसएसएमजी हॉस्पिटल में जटिल फैक्चर का हुआ सफल इलाज

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) चौमूं के मोरीजा रोड पावर हाउस के सामने स्थित एसएसएमजी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गंभीर फ्रेक्चर का सफल ऑपरेशन किया गया I 16 वर्षीय सरदार शहर निवासी रोहित कुमार शर्मा पुत्र प्रहलाद सहाय शर्मा का रोड एक्सीडेंट में रीड की हड्डी, एक हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई थी I ऐसे हालात में मरीज का रिकवर होना बहुत मुश्किल होता है | हाथ की हड्डियों के टुकड़े हो गए थे | रीड की हड्डी में भी फैक्चर आ गया था और ब्रेन में भी गंभीर चोट थी I मरीज को सरदारशहर से बीकानेर और बीकानेर से जयपुर रेफर करने के बाद परिजनों ने कई लोगों से सलाह करने के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया और अस्पताल के डॉक्टर भारत राज शर्मा एवं उनकी समस्त टीम  ने विश्वास दिलाया कि जितनी कोशिश हो हरसंभव ट्रीटमेंट दिया जाएगा I



करीब 6 घंटे चले इस ऑपरेशन में सबसे पहले रीढ(स्पाइन) की हड्डी का ऑपरेशन किया गया I उसके बाद दूसरा ऑपरेशन हाथ के फ्रेक्चर का ऑपरेट करके उसमें प्लेट डाली गई I तीसरा ऑपरेशन हेड इंजरी का किया गया I तीन ऑपरेशन सफल होने के बाद परिजनों के चेहरों पर खुशी से लगने लगी और अस्पताल प्रशासन का आभार जताया कि उन्होंने बच्चे को दूसरा जीवन प्रदान किया I परिजन रामअवतार शर्मा ने बताया कि  एडमिट करने से पहले मरीज के हाथ पैरों में सूनापन एवं बैठने की क्षमता बिल्कुल भी नहीं थी ऑपरेशन के बाद मरीज बैठने लगा है I







हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.










Post a Comment

0 Comments