प्रदीप मेघवाल ने किया सुक्ष्म कृतियों का अवलोकन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) आज शहर के जाने-माने एवं  विश्व की सबसे  सुक्ष्म डायरी लिखने वाला मिनीएचर आर्टिस्ट चंद्र प्रकाश चित्तौडा ने विश्व जगत में प्रियदर्शनी के नाम से जानी गई शख्सियत देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके जीवन चरितार्थ पर लघु पुस्तक बनाई | इसमें इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व शिक्षा राजनीतिक सफर आदि पर लोगों का संग्रहण करें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है |



वहीं दूसरी और चित्तौड़ा ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उनके जीवन चरित्र लघु पुस्तक का निर्माण किया | कलाकार ने इसमें लक्ष्मी बाई के बचपन व्यक्तित्व युद्ध संघर्ष आदि पहलुओं पर प्रकाश डाल कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई |

चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा निर्मित सूक्ष्म कृतियों का मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल ने अवलोकन एवं विमोचन किया | मेघवाल ने चित्तौड़ा के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं समाज के युवाओं को प्रेरित करने वाले इस रचना को जीवंत रखने के लिए युवाओं को जोड़ने की अपील की |

इस अवसर पर  सामाजिक कार्यकर्ता आनंदी लाल चित्तौड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मेघवाल, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर लालाराम चौधरी डूंगरपुर, दुर्गेश भाटी, मांगीलाल, मदर फादर के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेंद्र मेघवाल, दुर्गाशंकर भाटी , प्रहलाद मेघवाल एवं पिंटू मेघवाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments