टीम इंडिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने भारत को बनाया चैंपियन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर लाजवाब बल्लेबाज थे जिसने भारत के लिए दो विश्व कप फाइनल में शानदार अर्धशतक जमाया। साल 2007 और 2011 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में गंभीर की बल्लेबाजी सबसे अहम रही थी। आज इस धुरंधर खिलाड़ी और बेहतरीन इंसान का 39 वां जन्मदिन है।










14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्में पूर्व भारतीय ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत की तरफ से दो विश्व कप जीतने वाले खास खिलाड़ियों में गंभीर भी नाम आता है। भारत की तरफ से 147 वनडे, 58 टेस्ट और 37 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गंभीर ने टी 20 और वनडे विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।


2007 में टी20 विश्व फाइनल में अर्धशतक


पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2007 टी20 फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। इसी पारी के दम पर टीम इंडिया 157 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाया था। भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।


गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर 


बाएं हाथ के इस ओपनर ने 147 टेस्ट में 11 शतकीय पारी की मदद से 5238 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन की पारी सबसे बड़ी रही। वहीं 58 वनडे खेलने वाले गंभीर के नाम इस फॉर्मेट में 4154 रन है। वनडे में इस बल्लेबाज ने 9 शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं। 37 टी 20 मुकाबले खेलकर गंभीर ने कुल 932 रन बनाए जिसमें 2007 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.










Post a Comment

0 Comments