‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग पर पहुंची विश्वसुंदरी मानुषी 

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) मुंबई में कोरोना संक्रमण के बाद खराब हुए हालात तेजी से सुधर रहे हैं। कोरोना के नए मामलों के ठीक होने वाले मामलों से लगातार कम होते जाने से फिल्म और कारोबार जगत में भी रौनक लौटने लगी है। टेलीविजन इंडस्ट्री के पूरी तरह से काम शुरू कर देने के बाद अब फिल्मों का काम भी रफ्तार पकड़ने लगा है। यशराज स्टूडियो में मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी अपनी पहली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग करने पहुंची।


मानुषी छिल्लर इस फिल्म की शूटिंग के लिए रिहर्सल पिछले हफ्ते ही शुरू कर चुकी थीं और लंदन से लौटने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। मंगलवार को मानुषी छिल्लर यहां पहुंची तो उनके आने की खबर पाकर फोटोग्राफरों का हुजूम यशराज फिल्म्स में उमड़ पड़ा। 



यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में ही बने सेट पर चल रही इस शूटिंग के लिए पहुंची मानुषी छिल्लर ने भी फोटोग्राफरों की भीड़ देख शूटिंग पर जाने से पहले कुछ देर रुककर उनसे हाय, हैलो की। सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी पहली ही फिल्म यशराज फिल्म्स जैसे बैनर के साथ पाकर मानुषी छिल्लर की खुशी शुरू से सातवें आसमान पर रही है। 


कैमरे के सामने आने से पहले उन्होंने इस फिल्म के लिए जमकर तैयारी की है। इस शेड्यूल की शूटिंग से पहले फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने मानुषी को संवादों को बोलने और शब्दों के उच्चारण की खास ट्रेनिंग दी है। चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने वैसे तो तमाम फिल्में और सीरियल बनाए हैं, लेकिन उनके प्रशंसक उनसे एक बार फिर ‘चाणक्य’ और ‘पिंजर’ जैसी कहानी की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स भी इस फिल्म के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।


फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग पर मंगलवार को पहुंची मानुषी कहती हैं, ‘ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे एक ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जिससे इतने बड़े बड़े नाम जुड़े हैं। मैंने इस किरदार के लिए लगातार बिना थके बहुत मेहनत की है। उस मेहनत को अब कैमरे के सामने करके दिखाने का समय आ गया है, मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी इस मेहनत को सराहेंगे और मैं भी संयोगिता के इस किरदार की कसौटी पर खरा उतरने की अपनी तरह से पूरी कोशिश करती रहूंगी।’


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 


Post a Comment

0 Comments