शिक्षक राष्ट्र निर्माण का शिल्पकार होता है- प्रदेश उपाध्यक्ष कांटीवाल

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


रतननगर (संस्कार न्यूज़ ) शिक्षक राष्ट्र निर्माण का शिल्पकार होता है यह वाक्य चूरू जिले के समीपवर्ती कस्बे रतननगर में मानव जन जागृति परिवार की बैठक  में साबित हुआ। कस्बे में अम्बेडकर काॅलोनी स्थित अम्बेडकर भवन में मानव जन जागृति संस्थान की ओर से समाजसेवी सांवलाराम मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक  का आयोजन किया गया।




मानव जन जागृृति संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल ने बैठक  को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य निःसहाय, अनाथ, दिव्यांगजनों, बेसहारा, वृद्धों व महिलाओं की आर्थिक सहायता करना तथा सर्वसमाज में सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक जागृति पैदा करके समाज में व्याप्त बाल विवाह, मृत्यु भोज प्रथा, लिंग भेद तथा घूंघट प्रथा का उन्नमूलन करना है। उन्होंने संस्थान की 15 सूत्री कार्यक्रमों के माध्यम सें समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जन सहभागिता एवं सहयोग का विशेष अनुरोध उपस्थित बैठक  में अवगत करवाया। 


वरिष्ठ अध्यापक मुन्नीराम शीला ने कहा कि आज का शिक्षित युवा ही कल के भारत का भाग्य विधाता है। उन्होनें लड़कियों को शिक्षित करने व सभी क्षेत्र में आगे बढाने की बात कही। सामाजिक जन जागरूकता कों बढावा देने का निर्णय लिया एवं प्रधानाध्यापक श्यामलाल तालनिया ने कहा कि किसी की मदद करने हेतु धन की जरूरत नहीं होती, वरना उस के लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है। उन्होनें पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेल में भाग लेकर आगे बढने की बात कही।
बैठक  में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश वर्मा ने राजकिय विधी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने का आश्वासन दिया। 


इस मौके पर सुभाष मायल, पूर्णमल, जगदीश नायक, मनोज गुडेसर, अनिल तालणियां, सुरंेद्र कुमार, अनिल कुमार, एलडीसी महेंद्र तालणियां आदि मौजूद थे। मंच का संचालन मुन्नीराम शीला ने किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments