राजस्थान सरकार सिर्फ किसानों का हितैषी बनने का कर रही है दावा, धरातल पर किसानों के हालात ठीक नहीं:  रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में किसानों के वर्तमान हालात को लेकर राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें।



विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों की हितैषी बनने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन किसानों के वर्तमान हालात के बारे में गंभीर नहीं है। विधायक शर्मा ने कहा कि किसान ने खेत में मेहनत और परिश्रम करके बाजरे का उत्पादन किया और उत्पादित बाजरा मंडियों में सिर्फ ग्यारह सौ से लेकर बारह सौ रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है। जिससे किसान की मजदूरी भी नही मिल पाने से वह परेशान है।


विधायक शर्मा ने राजस्थान सरकार से प्रश्न किया कि बाजरे की खरीद के लिए क्या राजस्थान सरकार केंद्र सरकार को अनुशंसा करेगी और अभी तक जिन जिंसों की राज्य सरकार ने अनुशंसा की है, उसमें बाजरा नहीं है। विधायक शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा की राजस्थान की सरकार किसानों का अहित करने पर उतारू हो रही है और यह सरकार किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने में भी असमर्थ है। सिर्फ राजस्थान सरकार को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केंद्र को अनुशंसा ही करनी है, उसमें भी सरकार झिझक रही है। विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तत्काल बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीद की अनुशंसा भारत सरकार को भेजें। ताकि भारत सरकार बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने की स्वीकृति जारी कर सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments