पुलिस जांच में सफेदपोश नेताओं का नाम आने पर विधायक शर्मा ने कहा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने फर्जीवाड़ा कर जमीन हथियाने का मामला चौमूं थाने में दर्ज होने व पुलिस जांच में सफेदपोश नेताओं का नाम आने पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में हर तरीके से आम आदमी व गरीब को लूटा जा रहा है।



विधायक शर्मा ने कहा कि आनंद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने चौमू थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर कहा कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर से मेरी जमीन का एग्रीमेंट कर दिया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच कर रामचंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया और पुलिस ने माना कि एक निखिल खंडेलवाल नाम का व्यक्ति इस पूरी साजिश का मुख्य अभियुक्त है तथा साथ ही पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि इस मामले में सफेदपोश नेता भी शामिल है। लेकिन पुलिस को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि ये कौन से सफेदपोश नेता हैं, निखिल खंडेलवाल किसके नजदीक हैं, किसके इशारे पर काम करता है, किसके लिए काम करता है और अब तक इसने कितने फर्जीवाड़े किए हैं। पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए।


विधायक शर्मा ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में नेताओं ने लूट मचा रखी है और कांग्रेस के नेता यह मानकर चल रहे हैं कि हमारा शासन अंतिम बार आ चुका है, इससे आगे भविष्य में कभी नहीं आएगा। यह तो चौमूं की जनता के साथ अन्याय हैं। जिस तरीके से फर्जीवाड़ा कर गरीब लोगों की जमीन को फर्जी तरीके से लूटा जा रहा है, यह अनुचित है। पुलिस को धन्यवाद देते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बिना दबाव में आए निष्पक्ष अनुसंधान किया है और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






Post a Comment

0 Comments