क्या आप जानते हैं हाथ धोने का सही तरीका !!




















जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


लाइफस्टाइल (संस्कार न्यूज़ ) हाथ धोना एक अच्छी आदत है, ये आदत आपको हमें कई बीमारियों से महफूज रख सकती है। कोरोनावायरस ने सारी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है, इस वायरस से खुद का बचाव करना है तो बार-बार हाथों को वॉश करें। अगर हाथ धोना संभव नहीं है, तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की आदत डालें।




आप जानते हैं कि हाथ धोने का एक खास तरीका होता है। एक खास समय अवधि होती है। कुछ लोगों की आदत होती है कि हाथों को धोने में सिर्फ 2-4 सेकेंड लगाते हैं। लेकिन इतनी समय अवधि में आपके हाथ कीटाणुरहित नहीं हो सकते। आइए जानते हैं कि आपको कब-कब हाथ धोना चाहिए और कैसे अपने हाथों को वॉश करना चाहिए ताकि हाथ कीटाणुरहित रहे।




  • हाथ धोने का सही तरीका:



    • हाथ धोने के लिए कोशिश करें कि हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

    • पहले हाथों को गीला करें

    • उसके बाद हाथों पर साबुन या लिक्विड लगाएं।

    • जब हाथों पर झाग बनने लगे तो दोनों हाथों को 20 सेकेंड तक अच्छे से रगड़े। ध्यान रखें कि हाथों को वॉश करते समय दोनों हाथों की हथेलियों, उंगलियों और हाथों के पिछले हिस्से को भी अच्छे से रगड़े ताकि हाथों से कीटाणु या वायरस पूरी तरह साफ हो जाएं।

    • कोशिश करें कि हाथ धोने के बाद नल पर वापस से हाथ नहीं लगाएं। गीले हाथों को साफ करने के लिए तौलिए या फिर रूमाल का इस्तेमाल करें।

    • दुनियाभर में कोविड-19 समेत कई ऐसी बीमारियां पनप रही हैं जो गंदे हाथों की वजह से फैलती हैं। इन बीमारियों के पनपने के लिए गंदे हाथ पूरी तरह जिम्मेदार है।

    • अच्छी तरह से हाथ धोने से दिमागी बुखार, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस ए, कोरोना संक्रामक, और दस्त जैसी बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। इसलिए जरुरी है कि आप हाथ धोने की आदत डालें।


    • कब-कब हाथ धोना चाहिए




    •  








      • खाना पकाने, खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथ जरूर वॉश करें

      • वॉशरूम से आने के बाद हाथ जरूर वॉश करें।

      • नाक या मुंह पर हाथ लगाकर छींकने के बाद हाथ वॉश करें।

      • सभी तरह के केमिकल के इस्तेमाल के बाद हाथों को धोना जरूरी है।

      • अपनी या बच्चे की नाक पर हाथ लगाने के बाद हाथ जरूर वॉश करें

      • बच्चे का टॉइलेट वॉश करने के बाद हाथ जरूर धोएं

      • पालतू जानवर को खाना खिलाने या उसके संपर्क में आने के बाद हाथ जरूर वॉश करें।

      • बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथ जरुर वॉश करें।

      •  






      हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



      " संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


      विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


      अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



       




       














Post a Comment

0 Comments