खर्राटों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


स्वास्थ्य (संस्कार न्यूज़ ) पूरे दिन की थकान के बाद चैन की नींद सोने का मन तो करता ही है | लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि आपका साथी सोते हुए जोर-जोर से खर्राटे लेता है | इस स्थिति में वो तो आराम से सो जाता है क्योंकि उन्हें इन खर्राटों की भनक भी नहीं होती है | लेकिन आपकी नींद खराब हो जाती है | ज्यादातर ये समस्या थकान के कारण आती है | इसके अलावा सांस लेने में आने वाली रुकावट भी खर्राटों का कारण बनती है | जब हमारे गले के पीछे के हिस्से संकरे हो जाते हैं तब ऑक्सीजन संकरी जगह से गुजरती है | जिससे आसपास के टिशू वाइब्रेट होने लगते हैं  और ये खर्राटे का कारण बनते हैं | आइये इससे बचने के लिए आपको कुछ उपाय बताते हैं -



पेपरमिंट ऑयल


पेपरमिंट ऑयल खर्राटों के लिए बहुत फायदेमंद है | अगर आपको खर्राटों की समस्या है तो पेपरमिंट ऑयल की दो से तीन बूंदें हाथ में लेकर रोजाना इसे सूंघें या आप चाहे चो गर्म पानी में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदे डालकर भाप भी ले सकते हैं | ऐसा करने से नाक की नली खुलती हैं, जिससे खर्राटे नहीं आते हैं |




















विटामिन सी टैबलेट


विटामिन सी के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है | यदि आप कभी-कभार खर्राटे लेते हैं तो इस स्थिति मे आप लगभग एक महीने रोजाना विटामिन सी के टैबलेट का सेवन करें | ऐसा करने से कुछ ही दिनों में खर्राटों की शिकायत दूर हो जाएगी | इसके अलावा आप विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां भी खा सकते हैं |


मेथी पाउडर


मेथी में ऐंटीऑक्सीडेंट और ऐंटीवायरल के गुण पाए जाते हैं | ये खर्राटों को ठीक करने के साथ-साथ पेट को भी साफ करता है | यदि आपका पाचन तंत्र मजबूत है तो आपको कभी भी खर्राटों की शिकायत नहीं होगी | रोजाना रात में सोने से पहले आधा चम्मच मेथी पाउडर हल्के गुनगुने पानी के साथ पीएं | इससे खर्राटे की आवाज बंद हो जाएगी |


पुदीने के पत्ते


यदि आपको रोजाना खर्राटे लेने की आदत है और आप इस आदत से बचना चाहते हैं तो पानी में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें डालकर इसे मिलाएं और रोजाना सोने से पहले इससे गरारे करें | ऐसा करने से नाक की सूजन कम होगी, जिससे आप आसानी से सांस ले सकेंगे |



इलायची पाउडर


इलायची पाउडर का इस्तेमाल लगभग सभी आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में किया जाता है | ऐसे में रोजाना सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी के साथ इलायची पाउडर का सेवन करें | ऐसा करने से खर्राटों की समस्या दूर होती है |


(नोट: कोई भी उपाय करने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें)


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




 






























 






Post a Comment

0 Comments