वजन घटाने के लिए करने जा रहे हैं हॉट योगा तो ध्यान में रखें ये बातें

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


एजेंसी @ (संस्कार न्यूज़ ) वजन घटाने के लिए हॉट योगा काफी तेजी से मदद करता है। दरअसल, इसे करने से काफी पसीना निकलता है और तेजी से कैलोरी बर्न होती है। हॉट योगा करना थोड़ा कठिन होता है और इसे करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन हॉट योगा करते समय कुछ सावधानी रखना भी बहुत जरूरी है।




इस योगासन को करने के लिए कमरे का तापमान 40 से 45 डिग्री होना चाहिए। इसके बाद 26 तरह के आसन और दो प्राणायाम किया जाता है। तो चलिए जानें हॉट योगा के समय किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए।


खाने-पीने से बचें


हॉट योगा करने से पहले पेटभर कर खाना खाना नहीं चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पेटभर खाना खाने की वजह से योगा करते वक्त आपके पेट में दर्द हो सकता है। इसके अलावा ज्यादा मात्रा में पानी पीना भी  नुकसानदायक हो सकता है। अत्यधिक पानी पीने से शरीर हाइड्रेट हो जाता है। जिसकी वजह से  हॉट योगा करने में परेशानी हो सकती है।


हॉट योगा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें


हॉट योगा के दौरान कमरे का तापमान 40-45 डिग्री होता है। ऐसे में अत्यधिक गर्मी की वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं। अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो आपको यह योगा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अगर कोई गर्भवती महिला इस योगा को करती है तो उन्हें डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 


परफ्यूम का इस्तेमाल न करें


हॉट योगा में अत्यधिक पसीना बहाया जाता है। अगर ऐसे में आप परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉट योगा करते दौरान आपके पसीने की बदबू और परफ्यूम की महक के कारण आपको चक्कर आने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।


हॉट योगा को करने में समय लें


इस योगा को करने के लिए आपको अपने शरीर को मजबूत बनाना पड़ेगा। हॉट योगा करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप इस योगा को धीरे-धीरे और अपनी क्षमतानुसार ही करें। कई बार  लोग जल्दी लाभ पाने के चक्कर में एक ही बार में हॉट योगा कर लेते हैं, ऐसा करना नुकसानदेह हो सकता है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








 


Post a Comment

0 Comments