कालवाड पुलिस ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


कालवाड @ (संस्कार न्यूज़ ) पुलिस थाना कालवाड जयपुर पश्चिम द्वारा पुलिस थाना मुरलीपुरा के 2 साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के प्रकरण के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है |



प्रदीप शर्मा आईपीएस पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम ने बताया कि जिले के समस्त थाना अधिकारीयों को अपराध गोष्ठी में फरार वांछित स्टैंडिंग वारंटी हेतु निर्देशित किया गया था | इसी क्रम में बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम और हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम के सुपर विजन में गुरु दत्त सैनी पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना अधिकारी पुलिस थाना कालवाड जिला जयपुर के निर्देशन में धर्मेंद्र हेड कांस्टेबल, सुनील कुमार ,राज किरण, राम गोपाल कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में काफी समय से फरार चल रहे गंभीर अपराधियों के वारंटीयों की धरपकड़ और गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया |


विशेष टीम द्वारा अपराध पत्रावली का अवलोकन पश्चात लगातार फरार मुलजिम वारंटीयों की मुखबिरी तकनीकी सहायता से निगरानी जारी थी | गठित टीम द्वारा मुखबिरी और आसूचना प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रवाना किया | उक्त टीम द्वारा थाना अधिकारी के निर्देशानुसार कांस्टेबल सुनील कुमार को लगातार तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही थी | टीम द्वारा वारंटीयों के मिलने के संभव स्थानों पर काफी गंभीरता से वंचित अपराधियों की धरपकड़ का प्रयास किया गया |


मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम के मुकदमा संख्या 245 /2005 अपराध धारा 420 ,406, 120 बी में स्टैंडिंग वारंटी रघुवीर उर्फ सोनू पुत्र भंवरलाल जाति नायक उम्र 40 साल निवासी जाटों का मोहल्ला ग्राम जोबनेर पुलिस थाना जोबनेर जयपुर ग्रामीण हाल 4/161 विद्याधर नगर जयपुर हाल 1 - एफ ,196 श्रीराम नगर आदर्श विद्या मंदिर,पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया गया |  कांस्टेबल सुनील कुमार की अहम भूमिका रही |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









Post a Comment

0 Comments