मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टोड़ी का नगर अभ्यास वर्ग भोमिया जी के मंदिर में संपन्न हुआ | इसमें परिषद के जिला प्रमुख बीएल सैनी ने कार्यकर्ताओं को संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और बताया कि एक अच्छा कार्यकर्ता वही बन सकता है जो संगठन का कार्य निष्ठा के साथ करता है ।
इस वर्ग में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें नगर मंत्री सुनील कुमावत , नगर सह मंत्री शीशराम जाट , अनिल चौधरी , दिनेश कुमावत ,श्याम लाल गुर्जर , नगर कार्यालय मंत्री दिनेश कुमावत ,सोशल मीडिया प्रभारी योगेश प्रजापत , सोशल मीडिया सह प्रभारी कमल कुमावत , थिंक इंडिया प्रमुख चंद्र प्रकाश सैनी , नगर महाविद्यालय प्रमुख सत्यनारायण कुमावत , नगर महाविद्यालय प्रमुख दीपक कुमावत , नगर विद्यालय प्रमुख मनीष कुमावत बनाया गया ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments