मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर से स्टेट चीफ कमिश्नर जें सी महान्ति के निर्देशानुसार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बन्नालाल ने आदेश जारी कर स्काउट गाइड में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद 10 वर्ष, 15 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक की सेवा देने वाले स्काउटर, गाइडर को दीर्धकालीन सेवा पदक, (लोंग सर्विस अवार्ड) हेतु एवं राशि 5 लाख से अधिक की आर्थिक एवं भौतिक सहयोग करने वाले संगठन के कार्यकर्ता,अधिकारी,भामाशाह को धन्यवाद बैज अवार्ड एवं अनुकरणीय श्रेष्ठ सेवाओं के लिए मेडल ऑफ मेरिट अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अनुसार योग्यता रखने वाले जिला उदयपुर के सभी 13 स्थानीय संघो के योग्यता रखने वाले कब, स्काउट मास्टर, रोवर,लीडर,फलाक,गाइड कैप्टन, रेंजर लीडर अपने आवेदन निर्धारित प्रारुप में फाईल बनाकर स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर पर 4 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला उदयपुर के स्थानीय संघ सचिव अपने स्थानीय संघ की स्थानीय संघ सम्मान के लिए निर्धारित प्रारुप में फाईल तैयार कर भिजवा सकते हैं।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments