सीआरपीएफ के जवान हर मोर्चे पर मजबूती के साथ डटे रहते हैं: रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  (संस्कार न्यूज़ )  फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत सीआरपीएफ के 24 जवान गुजरात के साबरमती आश्रम से 17 सितंबर को रवाना  हुए थे जो कि 2 अक्टूबर  को दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगे।  24 सदस्य दल में 3 दिव्यांग व 6 महिलाएं भी शामिल है। इस टीम के दौलतपुरा चौकी पहुंचने पर स्थानीय सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा राजस्थान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा भी सम्मिलित हुए।



विधायक रामलाल शर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ एक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी है। जो देश के अंदर होने वाली आतंकवादी गतिविधियों से लड़ने का कार्य करती है।सीआरपीएफ ने 1962 और 1965 की लड़ाई में बॉर्डर पर मजबूती के साथ खड़े रहकर दुश्मन के पराक्रम का सामना किया था। इसी वजह से आज देश सुरक्षित है। सीआरपीएफ के जवान हर मोर्चे पर डटे रहते हैं। चाहे बाढ़ की स्तिथियाँ हो या कानून व्यवस्था बनाये रखने की बात हो, हर काम बखूबी निभाते हैं।


कार्यक्रम में सीआरपीएफ राजस्थान के आईजी विक्रम सहगल ने भी साइकिलिंग करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत लोगों को फिट रखने के लिए सीआरपीएफ द्वारा चलाया गया ये कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|





" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments