मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आम आदमी पार्टी द्वारा शास्त्री नगर वार्ड 6 के किशनबाग़ बस्ती में जनसंपर्क कर समस्याओं का सर्वे किया गया । जिला महिला उपाध्यक्ष रईसा पठान व वार्ड प्रभारी सतीश नरुका ने बताया कि क्षेत्र की लगभग 6000 की आबादी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है ।
क्षेत्र में सरकार द्वारा बिजली, पानी के कनेक्शन नही दिए गए है । बस्ती तक पहुंचने के लंबे रास्ते मे कहीं भी रोड लाइट्स नही है, जिससे असामाजिक तत्वों का खतरा हमेशा बना रहता है । क्षेत्र में कही भी शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा नहीं है । 2010 में बस्तीवासियों को शिफ्ट करने के लिए फ्लैट्स का निर्माण हुआ था परंतु आज तक उन्हें शिफ्ट नही किया गया । इस कारण फ्लैट्स खंडर होते जा रहे है । बरसात के दिनों में पहाड़ो से पानी के साथ आने वाली मिट्टी को रोकने के लिए श्रतिग्रस्त दीवारों को मरम्मत व मजबूत करने की जरूरत है । पिछले दिनों ही एक बालक की बरसात की मिट्टी में दब कर मृत्यु हो गयी थी ।
आप पार्टी द्वारा इन समस्याओं को लेकर वहां हस्ताक्षर अभियान चला कर स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा । जनसंपर्क के दौरान जिला महिला उपाध्यक्ष रईसा पठान, वार्ड प्रभारी सतीश नरुका, जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, मो मेहताब, साबिर कुरेशी, मुन्ना बाग, मो हसरत, मो गुड्डू, ब्रह्म सिंह आदि मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments