शोर्ट फिल्म मतलब ! तप्तेश कुमार !

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) फिल्म डायरेक्टर तपतेश को पिंक सिटी फिल्म फेस्टिवल 2020 जयपुर में बेस्ट फिल्म डायरेक्टर का अवार्ड मिला है और इनकी 100 सामाजिक लघु फिल्मों का रोयल सक्सेस इंटरनेशल रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है ।



तपतेश कुमार मेवाल ने अपने फिल्म स्टुडियो जयुपर में लगभग 5O प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मिलकर सामाजिक संदेश देनें वाली फिल्मों का निर्माण किया है।  समाज में व्याप्त बुराईयों को समाज के सामनें रखना और उनको दूर करना ही टीम का उद्देश्य है। तपतेश नें समाज सुधार के लिए दुरदर्शन ,राजस्थान पत्रिका टेलिविजन,ई टी वी राजस्थान तथा राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के द्वारा सामाजिक बदलाव के लिय कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया है ।


इनकी 8 फिल्मों को पिंकसीटी फिल्म फेस्टीवल् जयपुर में अवॉर्ड भी मिल चुके हैं । वर्ल्ड जीनियस रिकॉर्ड 2020 नें फिल्म डायरेक्टर तपतेश कुमार को भारत में सबसे ज्यादा सामाजिक लघु फिल्म्स शूट करने का रिकॉर्ड नाइजीरिया की इंडिया विंग में  दर्ज किया है | यह ख़िताब तपतेश कुमार को 1 मार्च 2017 से 22 जनवरी 2020 तक 100 सामाजिक लघु  हिन्दी फिल्मों के निर्माण के लिए दिया गया है |


समाज में जाग्रति लाने के लिए तपतेश ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुंबई के आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से मिलकर सामाजिक और बच्चों के लिए प्रेरणा दायक फिल्मों का निर्माण किया है | मेवाल फिल्म्स स्टुडियो जयपुर, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने वाली फिल्मों का निर्माण करता है | 


तपतेश कुमार नें लॉकडाउन में स्कूल नहीं खुलनें के चलते बच्चों को मानसिक दबाव से उबारने के लिय केंद्रीय विद्यालय जयपुर के शिक्षकों ओर बच्चों के साथ एक शिक्षाप्रद लघु फिल्म का निर्माण किया है | यह फिल्म बच्चों के मानसिक विकास ओर सकारात्मक सोच विकसित करने के लिय बनाई गई है |


उदयवीर द रियल हीरो इंडियन आर्मी एक सामाजिक और प्रेरक शॉर्ट फिल्म मेवाल फिल्म्स स्टुडियो जयपुर की अनमोल प्रस्तुति  है ,जो 15  अगस्त  को सोशल मीडिया, टेलिविजन और मेवाल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित की जा चुकी है |


कहते है ईमानदारी और मेहनत के साथ किए गए कार्य का नतीजा अच्छा होता है | अगर मंजिल पर नजर रखकर आगे बढ़ा जाए, तो मंजिल की ओर जाने वाला रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, आप अपनी मंजिल को पाने और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहते हैं। आपके दिमाग में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून रहता है और आप सारी परेशानियों को भूल जाते हैं।


आज मेवाल फिल्म्स टीम नें अलवर जिले का नाम रोशन किया है | साथ ही एक से बड़कर लघू सामाजिक फिल्मों मे जैसे, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,पेड़ बचाओ,आस बूंद की,आत्महत्या-एक गलती, फ़ौजी हिंदुस्तान के जैसी 100 लघू फिल्मों  को लाखों लोगों ने पसन्द किया है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments