सहकारी दवा उपभोक्ता भंडार की दुकान की मांग को लेकर रूक्ष्मणि कुमारी को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) सामोद, कालाडेरा व गोविंदगढ़ में सहकारी दवा उपभोक्ता भंडार की दुकान खुलवाए जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी से मोरीजा स्थित उनके निवास पर भेंट कर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नाम ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में  वर्मा ने बताया कि  चोमू विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र के अतिरिक्त  गोविंदगढ़ पंचायत समिति  के अधीन  49 ग्राम पंचायत आती है। यहां आसपास के क्षेत्र में हजारों पेंशनर्स एवं सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं। इन कर्मचारियों, पेंशनर्स हेतु एकमात्र सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकान उपलब्ध है, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमू में स्थित है।


चोमू क्षेत्र के समीप ही गोविंदगढ़, कालाडेरा एवं सामोद बड़े कस्बे हैं, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध है। परंतु यहां रहने वाले पेंशनर्स /सरकारी कर्मचारियों को भी मात्र चोमू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  स्थित सहकारी दवा उपभोक्ता भंडार का ही सहारा है।


यहां यह उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स अथवा सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल बिल के पुनर्भरण हेतु सहकारी उपभोक्ता भंडार से दवाइयां लेनी पड़ती है अथवा दवाइयां उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उक्त दुकान से एनएसी प्राप्त करनी होती है । तभी सरकार से मेडिकल बिल पुनर्भरण की सुविधा उपलब्ध होती है।


कालाडेरा, गोविंदगढ़ एवं सामोद में हजारों की संख्या में पेंशनर्स एवं सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं, जो बीमार होने पर पास में उपलब्ध इन सीएचसी पर डॉक्टर्स की सेवाएं लेते हैं। डॉक्टर द्वारा निशुल्क दवा वितरण योजना में अनुपलब्ध दवा लिखने पर सहकारी दवा भंडार की दुकान से दवा लेने हेतु इन्हें अपने निवास से लगभग 10 किलोमीटर दूर चोमू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। अधिकांश पेंशनर वृद्ध होने के कारण शुगर, उच्च रक्तचाप एवं हृदय की बीमारी एवं मानसिक बीमारी से पीड़ित होते हैं। ऐसी स्थिति में वृद्धावस्था होने के कारण मजबूरन उन्हें नजदीक की निजी मेडिकल स्टोर से ही दवा लेनी पड़ती है। बिना उपभोक्ता भंडार से एनएससी प्राप्त किए निजी मेडिकल की दुकान से दवा लेने पर सरकार द्वारा पुनर्भरण की सुविधा नहीं दी जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। 


इतने बड़े क्षेत्र में एकमात्र सहकारी दवा भंडार होने के कारण दुकान पर आवश्यक बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाती है तथा भीड़ भी काफी ज्यादा हो जाती है। इससे वृद्ध पेंशनर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वर्मा ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने 60 वर्ष तक सरकार की सेवा की है, उन्हें उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है।


वर्मा ने चोमू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त सामोद, कालाडेरा एवं गोविंदगढ़ में भी सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकान खुलवाने की मांग की साथ ही इन दवाइयों की दुकानों प र पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाए ताकि पेंशनर अथवा सरकारी कर्मचारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, सोहन सैनी आदि लोग उपस्थित रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments