स्काउट गाइड स्थानीय संघ झाडो़ल का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ झाडो़ल, जिला उदयपुर का सत्र 2020-21 का वार्षिक अधिवेशन रा.उ.मा.विद्यालय मगवास में सुरेंद्र कुमार पांडे सी.ओ. स्काउट मंडल उदयपुर के मुख्य आतिथ्य एवं पन्नालाल मेघवाल मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्य. विद्यालय मगवास में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम ईश वंदना के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात स्वपरिचय की रस्म अदायगी के बाद श्री केशुलाल प्रजापत सचिव स्थानीय संघ नें अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया वंही स्थानीय संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का मेवाडी परंपरानुसार मेवाडी पाग एवं उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया। स्थानीय संघ के सचिव केशुलाल लाल प्रजापत नें गत वर्ष अर्जित उपलब्धयों एवं वार्षिक बजट का पठन कर अनुमोदन करवाने के साथ ही चालू सत्र की प्रस्तावित वार्षिक योजना का पठन किया गया। 




इस अवसर पर कोरोना लोक डाउन 19 अवधि में कोरोना वारियर्स के रुप में उत्कृष्ट सेवाएं एवं योगदान करने वाले वारंटेड एवं नान वारंटेड स्काउटर, रोवर लीडर एवं रोवर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुऐ सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि
राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित लक्ष्यों की समय पर पालना एवं उपलब्धियां अर्जित करना स्थानीय संघ का प्रथम लक्ष्य होना आवश्यक है। स्थानीय संघ सचिव की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पाण्डे ने कहा कि स्थानीय संघ सचिव अधीनस्थ यूनिटों,शिक्षा विभाग एवं जिला स्काउट गाइड संगठन के बीच धुरी का दायित्व निर्वाहन करने वाली एक सशक्त कड़ी है। यह धुरी जितनी मजबूत,सक्रिय एवं संजिदा होगी स्थानीय संघ भी उसी गति से अपनी सक्रियता एवं वजूद कायम करने में कामयाबी हासिल करेगा उन्होने यह भी कहा कि स्काउट गाइड संगठन अनुशासन की पाठशाला है इसकी यूनिफार्म धारित करने मात्र से ही इंसान में एक नये जोश एवं उर्जा का संचारण शुरु हो जाता है। उन्होने कोविड 19 लाक डाउन अवधि में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गयी अनुकरणीय सेवाओं की मुक्त कंठ से तारीफ़ की।


स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने अधीनस्थ झाडो़ल ब्लाक क्षेत्र में सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्यतः स्काउट गाइड प्रवृति के सक्रिय संचालन हेतु सभी पीईईओ को आवश्यक निर्देश प्रदान कर सुचारु संचालन संभव बनाने के लिए विभाग से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। सचिव केशुलाल नें कहा कि स्काउट गाइड संगठन बालक बालिकाओं में चारित्रिक निर्माण का सशक्त माध्यम है। स्थानीय संघ स्तर पर ट्रेनिंग काउंसलर्स की नियुक्ति कर विजिट करवाते हुऐ स्थानीय संघ को नये कीर्तिमान स्थापित करने के हर संभव प्रयास कर जिला मुख्यालय के द्वारा निर्धारित स्थानीय संघ को आवंटित लक्ष्य को समय पर अर्जित करना हमारा  प्रथम लक्ष्य रहेगा।


इस अवसर पर स्थानीय संघ के ट्रेनिंग काउंसलर श्री थावर चंद कटारा, मन्नालाल गमार, भैरूलाल प्रजापत, सुशीला बरंडा आदि नें उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया अंत में स्थानीय संघ के सहायक सचिव ने सभी का आभार प्रकट करते हुऐ नैतिकता के साथ कर्तव्य एवं दायित्व निर्वाहन की अनिवार्यता का आह्वान किया। राष्ट्र गान के साथ विसर्जन हुआ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments