अब मनवार के साथ मिलेगा भोजन - पूर्व विधायक सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) सद्भावना दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इंदिरा रसोई योजना शुरू करने पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने हर्ष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज की पिछली पंक्ति में खड़े लोगों  को  सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है | इसी कड़ी में उन्होंने अब जो  इंदिरा रसोई योजना चालू की है, इसका निसंदेह लाभ गरीब तबके के लोगों को मिलना तय है l 



इस योजना के तहत खाना खाने वाले लोगों को 8 रूपए में भरपेट पौष्टिक खाना दिया जाएगा ,साथ ही राजस्थानी पारंपरिक संस्कृति के अनुसार बैठने की व्यवस्था भी की गई है  l जो अपने आप में  प्रदेश मे ही नही पूरे देश में अनूठी पहल है l इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को आत्मसम्मान के साथ भोजन परोसा जाएगा व केमरो के माध्यम खाने की शुध्दता की निगरानी भी रखी जाएगी l


सैनी ने भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा की ओर से योजना का नाम बदलने के आरोप को निराधार बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है | सरकार का उद्देश्य आम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है l कांग्रेस गरीबों के नाम पर राजनीति न करके गरीबों तक राहत पहुंचाने का काम करती है l उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में कई कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का नामांकरण मे बदलाव किए हैं l लेकिन कांग्रेस सरकार द्वेष की राजनीति ना कर गरीब लोगों के फायदे के लिए काम करती है l


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments