पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम पंचायत खेजरोली स्थित कुमारों के मोहल्ले में पिछले 3 दिन से पेयजल की किल्लत को लेकर आज  ग्रामीणों ने भाजपा नेता महेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया |



ग्रामीणों ने बताया कि खेजरोली ग्राम पंचायत में लगभग 1500 नल कनेक्शन है, जिसमें से कुमारो का मोहल्ला, सेन मोहल्ला ,अग्रवाल मोहल्ला, मुख्य बाजार, खटीको का मोहल्ला, देवनगरी आदि जगह पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है l इन मोहल्ला में लगभग 400 नल कनेक्शन है ,जिसमें पानी की सप्लाई नहीं हो रही है  | कस्बे के कुमारों के मोहल्ले में  पानी की टंकी सूखी पड़ी है | ग्राम में तीन पानी की बड़ी टंकी है ,जिसमें 2 टंकियों में पानी की सप्लाई हो रही है | एक टंकी कि मोटर खराब होने की वजह से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही |


ग्रामीण अशोक प्रजापति, सूरजमल, बजरंग मीणा, मातादीन सेन ने बताया पिछले 3 दिन से पानी की मोटर खराब होने से नलों में पानी नहीं आ रहा है  | इसके कारण पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं | टैंकर वाले अपनी मनमानी से पैसे वसूल रहे हैं | इन दिनों से पहले भी पानी की पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही थी | स्थानीय जलदाय विभाग कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी उच्च  अधिकारियों पर डाल देते हैं |




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.











Post a Comment

0 Comments