ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


जयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) प्रवासी राजस्थनियों को अपनी मातृभूमि से जोडने के लिए गणित राजस्थान फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानियों के लिए आयोजित किया गया था जो आगे पढ़ने के लिए, आर्थिक विकास के लिए, व्यवसायिक अवसरों के लिए अपनी मातृभूमि से जाकर विदेशों मे बस गये है।



इस आयोजन में दुनिया के कोने-कोने से इंग्लैंड, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ईजीप्ट, कनाडा, नीदरलैंड, नार्थ अमेरिका, दुबई सहित अन्य देशों में बसे 50 से अधिक राजस्थानियों ने उत्साह से भाग लिया।

 

इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की माटी के लिए आपका जो प्यार है, वह एक ऎसा बंधन है जो हम सबको जोड़े हुए है। आप राजस्थान में भले ही न रहते हो लेकिन हम जानते है कि राजस्थान आपके मन में बसा हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि ‘‘राजस्थान फाउंडेशन प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि से जोड़ने के लिए तथा हमारे राजस्थान की संस्कृति और परंपराओ को सहेज के रखने के लिए बना है। इसीलिए हम आज आपके साथ मिलके तीज का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार ही है जो आने वाली पीढ़ी को परिवार के रीति रिवाज, पारिवारिक मूल्य ,साहित्य और संस्कृति को जानने का अवसर देते है।

 

इस ऑनलाइन ग्लोबल तीज उत्सव में ऑस्ट्रेलिया से स्वप्ना, कनाडा से ज्योति भंडारी, नीदरलैंड से भूमिका जोशी, यूके से कृष्णा शेखावत और कविता पुंगलिया, अमेरिका से सीमा मूंदड़ा और ईजीप्ट से दीप्ति, जर्मनी से अरुंधति राणा, दुबई से सोनल पुरोहित भी मौजूद रहे और तीज के पावन पर्व पर अपने विचार प्रकट किये। सभी ने तीज का त्यौहार मनाने व पकवान बनाये के बारे में भी जानकारी दी।

 

दीप्ति जो ईजीप्ट से जुडी थी, ने बड़े ही भावुक हो कर कहा की ‘‘जो त्योहारों का आनंद हम अपनी मिट्टी में रह के ले सकते है उसका एहसास शायद विदेश में बैठ के नहीं ले सकते। इसीलिए आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी परंपराओ और संस्कृति को जीवित रखना बहुत एहम् है। ‘सभी प्रवासियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन को इस प्रकार के और भी आयोजन करते रहने चाहिए जो उनको उनकी माटी से जोड़े रखे । 

 

कार्यक्रम में राजस्थान की सिंगर दीपशिखा जैन और मधु भट्ट ने संगीतमय प्रस्तुति से ऑनलाइन भी एक समा बांध दिया जिसका आनन्द दर्शकों ने जूम और फेसबुक के माध्यम से लिया। कार्यक्रम का संचालन अंशु हर्ष द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॅार्थ अमेरिका (राना), डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी), राजस्थान एसोसिएशन कनाडा, एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलियन राजस्थानी, माहेश्वरी महासभा यूके, राजपूत एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया, राजस्थान एसोसिएशन केन्या, राजस्थान एसोसिएशन यूरोप, राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी, राजस्थानी एसोसिएशन यूगांडा, बीपीजी, राजस्थान एसोसिएशन यूके, जैन विश्व भारती, लंदन सोशल ग्रुप, राजस्थानी कुटुंब ऑफ विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्कॉटलैंड, राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ न्यू साउथ वेल्स और मीडिया पार्टनर्स रहे सिम्पली जयपुर , वौइस् ऑफ जयपुर और पेंट ब्रश आर्ट कम्युनिटी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।




 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.











 


Post a Comment

0 Comments