पालिका के अधिकारियों की लापरवाही पर जमकर गरजे विधायक शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज चौमूं नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों पर जमकर बरसे। वही शहर में सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान को दिए हैं।



नगर पालिका में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बंधा चौराहे पर अपने परिवार के नाम से परमिशन लेकर थड़ी को लुहारों की दुकानों के बाहर रखवा दी। इसकी शिकायत लेकर लोहार परिवार की विधवा महिला विधायक के पास पहुंची थी। विधायक रामलाल शर्मा इस थड़ी को हटाने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारी को दिए हैं। 


शहर में लगे अवैध होर्डिंग व बोर्डों को लेकर भी नगर पालिका को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा यूनीपोल और होर्डिंग लगाने का दिए गए टेंडर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 साल के लिए एक ही कंपनी को टेंडर जारी कर दिया। जबकि पीडब्ल्यूडी की सड़क पर नगर पालिका प्रशासन यूनीपोल लगाने की अनुमति नहीं दे सकता है। इधर, जिस कंपनी को यूनीपोल होर्डिंग्स लगाने का टेंडर दिया है, वह कंपनी मनमर्जी से होर्डिंग्स प्वाइंट बनाकर जगह-जगह गड्ढे खोद रही है। इस पर अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने कार्रवाई करने की बात कही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments