जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम चिथवाड़ी की ढाणी गोगोरियान निवासी स्व.महेश कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर माताजी प्रेम देवी, भाई हनुमान सहाय शर्मा व राजेंद्र कुमार शर्मा ने विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीथवाड़ी को आरओ सिस्टम एवं मरीजों को बैठने के लिए तीन सीमेंट की बेंच, राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक बेंच व मोक्ष धाम पर एक बेंच भेंट की। इस मौके पर 51 पौधे भी लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने पुण्यतिथि पर किए गए इस मानवता के प्रति योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे मौकों पर आगे आकर दान करना अच्छी बात है। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। अस्पताल में अब स्वच्छ पीने का पानी मरीजों को मिल सकेगा तथा साथ ही उनके बैठने की व्यवस्था भी हो सकेगी।विधायक रामलाल शर्मा ने स्व. शर्मा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. रामधन जाट, लैब टेक्नीशियन प्रहलाद सहाय, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर, रोजगार सहायक मदन लाल जाट, महेश कुमार बुनकर, पूर्व सरपंच महेश कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच मूलचंद शर्मा, कालूराम बड़बड़वाल, ज्ञान प्रकाश चौधरी, बसु कुमार शर्मा, प्रहलाद सैनी, अजय शर्मा, पूरण मंडोलिया, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, जय प्रकाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments