मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बड़गाव की सत्र 2020-21 के लिए प्रथम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला में स्काउट प्रार्थना के साथ आरंभ हुई। तत्पश्चात स्वपरिचय दिया गया।
स्थानीय संघ के सचिव किशन लाल सालवी ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं नवीन सत्र 2020-21 की वार्षिक योजना एवं संपादित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। बैठक को सुरेंद्र कुमार पांडे,सी.ओ.स्काउट मण्डल उदयपुर एवं दिलखुश गोयल स्थानीय संघ के उपप्रधान ने संबोधित किया।
इस अवसर पर कोरोना लॉक डाउन में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए सुरेश कुमार प्रजापत, रोवर लीडर को उपरणा ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया गया । स्काउट गतिविधि को सभी विद्यालयों में सक्रिय करने पर विशेष बल दिया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती निर्मला आशिया प्रधानाचार्य ने की। जबकि मुख्य अतिथि विनोद कुमार सनाढ्य ए.बी.ई.ई.ओ,पंचायत समिति- बड़गांव थे। बैठक में 15 सदस्यों ने भाग लिया |
गजेन्द्र शर्मा स्काउटर ने मंचासीन अतिथियों का उपरणा ओढा़कर स्वागत किया । जबकि सहायक सचिव डी.सी.सुथार ने सभी का आभार व्यक्त किया । अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments