मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल खटीक एवं राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल चंदेल ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए हितेन्द्र सिंह साँखला को जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । इसी के साथ नवनियुक्त साँखला ने जयपुर कार्यकारणी का गठन किया ।
जिसमे विजय गंगवाल को जिला उपाध्यक्ष, गिरधारी राजौरा को जिला महासचिव, रोहित साँखला को जिला सचिव, विवेक साँवरिया को सह सचिव , तुषार चावला को कोषाध्यक्ष, विकास साँवरिया को मीडिया प्रभारी, जिला संयोजक संदीप खटीक, प्रचार मंत्री राजेश साँखला, संगठन मंत्री अशोक दायमा को पद पर नियुक्त किया । साथ मंच के सभी पदाधिकारियों ने यह विश्वास दिला है की हम सब समाज के हित में कार्य करेंगे ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments