पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित होकर सामोद स्थित अरावली पर्वत श्रंखला पर युवा साथियों के साथ लगातार छठवें रविवार को वृक्षारोपण किया।



विधायक रामलाल शर्मा आज प्रातः सुबह बंदोल स्थित महामाया के मंदिर पहुंचे और वहां से युवा साथियों के साथ पैड़ अपने कंधों पर रखकर श्री वीर हनुमान जी की पहाड़ियों पर लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वयं अपने हाथों से खड्डे खोद कर पेड़ लगाए और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होता है, जितने ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाए जाएंगे, उतनी ऑक्सीजन हम लोगों को मिलेगी।  



विधायक शर्मा ने कहा कि पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप से यात्रियों को राहत प्रदान करते हैं। पेड़ हमारी धरती को रहने लायक बनाते हैं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने युवाओं और कार्यकर्ताओं से वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। पौधारोपण के मौके पर सेवा कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों व भामाशाहो को भी सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर गायत्री परिवार के रामधन टाक, सांवरमल अग्रवाल, थाना राम जाट, पार्षद धर्मेंद्र गवारिया, महामंत्री महेश सेरावत, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, जिला मंत्री आलोक जांगिड़, नंछु राम गोरा, पिंटू सैनी, राकेश सैनी, चेतन कुमार सैनी, मदन गोरा, दौलत सिंह जाट, मुकेश चोपड़ा, विष्णु कुमावत, पंकज बागड़ा, मोरीजा पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments