मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आज कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना व डेगूं महामारी बचाव हेतु विशाल चिकित्सा शिविर एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया |
जयपुर शहर के स्टार हॉस्पिटल प्रताप नगर के निदेशक डॉक्टर राकेश केदावत द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ के साथ मिलकर कोरोना व डेंगू महामारी के विरुद्ध विशाल लोको युद्ध प्रारंभ किया गया | इस अवसर पर लोगों को बीमारियों से राहत देने हेतु विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर भी प्रारंभ हुआ । स्टार हॉस्पिटल प्रताप नगर में गरीबों व आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 15 अगस्त तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं भर्ती सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसी अवसर पर नागौर के राशिद खान दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक, अग्रवाल वैश्य समिति देवी नगर के अध्यक्ष शिव हरि अग्रवाल, महामंत्री ललित बोगी, अग्रवाल वैश्य समाज समिति गीजगढ़ विहार के संगठन मंत्री प्रमोद सिंगला, गौरव चंदेल, त्रिलोक बेरवा व अमोलक बैरवा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया । इस दौरान सार्वजनिक पार्क में औषधि के पौधों का वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । कार्यक्रम के संयोजक प्रवेश कुमार सिंघल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments