मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) खुले नलो पर टोंटी या ढक्कन लगाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन ने वर्मा ने बताया कि चोमू नगरपालिका क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पानी के कनेक्शनों के लोगों द्वारा टोंटी या ढक्कन नहीं लगाने के कारण खुले ही पड़े रहते हैं । उन्होंने बताया कि चोमू क्षेत्र में पानी प्रेशर से सप्लाई नहीं हो पाता है। इस कारण ज्यादातर लोगों के कनेक्शन ऊंचाई पर न होकर नाली या सड़क के किनारे पर ही किया हुआ है। सैकड़ों की संख्या में चोमू क्षेत्र के जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं के नलों के ढक्कन या टोंटी नहीं होने के कारण नालियों के पास स्थित कनेक्शनों में एवं रोड के किनारे किए हुए कनेक्शनों में बरसात का पानी आने पर उन कनेक्शनों के माध्यम से गंदा पानी सप्लाई लाइन में पहुंच जाता है। जिस कारण लोगों के घरों में गंदा पानी आने की शिकायतें विभाग को आए दिन मिलती रहती है।
वर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लोगों की लापरवाही का खामियाजा जलदाय विभाग को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक और तो जलदाय विभाग के पास स्टाफ की कमी के चलते आवश्यक और जरूरी कार्य भी नहीं हो पाते हैं, तो वही दूसरी ओर आए दिन इस गंदे पानी की शिकायतों के चलते विभाग को भी निर्दोष होते हुए लोगों का उलाहना सुनने को मिलता है।
वर्मा ने इस संबंध में विभाग का ध्यान आकृष्ट कर निवेदन किया कि जिन लोगों के पानी के कनेक्शनों के ऊपर डक्कन या टोंटी नहीं लगी हुई हो उन उपभोक्ताओं के जुर्माना वसूल करते हुए उन्हें खुले नालों पर टोंटी या ढक्कन लगाने के लिए पाबंद किया जाए। ताकि उनकी लापरवाही का खामियाजा आम उपभोक्ता एवं विभाग को नहीं झेलना पड़े।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments