गुलाबो के बेबाक अंदाज़ ने दर्शकों का जीता मन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर  @ (संस्कार न्यूज़ ) ऑनलाइन इवेंट में गुरु शिष्य परम्परा हेतु "नृत्य समर्पण गुरु नमन सीरीज" विषय पर पदम श्री गुलाबो  जी  ने विशेष रूप से नई पीढ़ी को शास्त्रीय व लोक नृत्यों में शुद्धता कायम रखने के प्रति जागरूक किया । पी डी पी कथक नृत्यालया सीकर जिले की और से करवाई जा रही ये सीरीज फेसबुक पेज इआइसीडी2020 पर तीसरी सीरीज है जो कि लाइव की जा रही है।




इआइसीडी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं फाउंडर सिमरत कौर खोसला जी इस ऑनलाइन प्लेट फॉर्म के जरिए भारतीय कला व संस्कृति को कलाकारों के सहयोग से बढ़ाने का पिछले 4 महीनों से covid19 महामारी के चलते निरंतर प्रयास कर रही है,ये प्रोजेक्ट नए उभरते कलाकारों की खोज कर उनकी कला प्रस्तुति का नि शुल्क प्रचार कर रहा है।


सिमरत कौर खोसला ने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जिससे तन मन दोनों को रोगों से मुक्त किया जा सकता हैlसंगीत व नृत्य कलाकार को परमात्मा से जोड़ने  का एक मात्र साधन है। इसलिए लॉक डाउन  के चलते वो मानसिक तनाव ना पैदा हो तो कला के ज़रिए नई नई सीरीज करने का लगातार प्रयास कर रही है। इस सीरीज को स्पॉन्सर किया है बी जे एच म्युजिक एवं फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जयपुर राजस्थान के डायरेक्टर राज खींची जी ने एवं वलसीसी सैलून सीकर राजस्थान की ऑनर  डॉक्टर सरिता ने पूर्णतय सहयोग दिया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments