मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम देवथला में गत दिनों समाज कंटको द्वारा गौ माता का पैर तोड़ दिया गया जिसके कारण वो उठने चलने में असमर्थ हो गई व एक जगह से उठ नहीं पाई और अभी बारिश के दिनों आस-पास पानी भर गया जिसके कारण एवं भूख प्यास से मरणासन स्तिथि में आ गई गौ माता की इस हालत के देखते हुए घायल गाय को श्री वीर तेजाजी स्तिथ गौशाला में पहुंचाया |
गौ सेवक बालक दास जी महाराज,रवि कुमावत,वार्ड पंच विकास कुमार मीणा,राजेंद्र गुर्जर,दीपक कुमावत,विकास राणा ने ग्रामीण जन रवि मीणा,लोकेश यादव,मुकेश यादव व डेनी काका के सहयोग से ट्रेक्टर-ट्राली के माध्यम से श्री वीर तेजाजी स्तिथ गौशाला में लाकर प्राथमिक उपचार के रूप में मरहम पट्टी की एवं चारा पानी व्यवस्था की गई |
इस मौके पर वार्ड पंच विकास कुमार मीणा ने बताया की ऐसी घटना पहले भी हो गई जिसका मुख्य कारण क्षेत्र में लोगो द्वारा गायो का दूध पीकर उनको खुले छोड़ दिया जाता है और वो भूख के कारण किसानो के खेत में घुस जाती है | समाज कंटकों द्वारा गौवंशो को धारदार हथियार एवं डंडे से वार करके जख्मी कर दिया जाता है ,जो की बहुत ही निंदनीय घटना है | अगर ये घटनाए कम नहीं हुई तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाई जायेगी |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments