मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान सरकार द्वारा आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न सलाहकार समितियों का गठन किया गया है जिसमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शिवकुमार शर्मा को भी इस समिति में राजस्थान सरकार द्वारा सदस्य बनाया गया है ।
डॉ शिवकुमार शर्मा पिछले काफी वर्षों से आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए कार्य कर रहे हैं एवं विभिन्न संस्थाओं में उच्च पद पर रह चुके हैं। पिछले कई सालों से डॉ शिवकुमार शर्मा द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के जो डिप्लोमा धारी है | उनके रजिस्ट्रेशन के लिए भी विगत सरकार एवं इस सरकार के सामने इनका पक्ष रखा एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा डिप्लोमा धारियों को रजिस्टर्ड कर उन्हें सरकार बिना किसी बाधा के कार्य करने के लिए मंजूरी दे। यह प्रयास विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं |
उनका मानना है कि जो भी बड़े कार्यक्रम होते हैं, चाहे वह विश्व योग दिवस हो या प्राकृतिक चिकित्सा दिवस, इनमें मुख्य भूमिका यह डिप्लोमा धारी निभाते हैं ।
इनके मनोयन होने पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक, नूतन शर्मा ,प्रीति शर्मा , विजय शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं यह आशा जताई कि अब योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के जो डिप्लोमा धारी है उनको सरकार द्वारा दिल्ली रजिस्टर्ड किया जाएगा जिससे वह बिना बाधा के अपने कार्य को कर सकेंगे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments