अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का हुआ विस्तार

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


राजावास @ (संस्कार न्यूज़ ) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजावास इकाई की बैठक हुई जिसमें नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया | इस उपलक्ष पर विभाग प्रमुख महेश पंवार ने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की प्रस्तावना के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत करवाया और संगठन में किस प्रकार से निरंतर कार्य किया जाए इसके बारे में भी कार्यकर्ताओं को समझाया।



पंवार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ साथ राष्ट्रीय हितों के लिए भी कार्य करता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख बीएल सैनी ने भी अपना मंतव्य सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और राजावास की कार्यकारिणी की घोषणा की |



नगर अध्यक्ष रेवत खर्रा, नगर मंत्री रविंद्र सैन,नगर उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र सैनी, नगर सह मंत्री अक्षय गरेड़,नगर सह मंत्री सचिन चौधरी, नगर सह मंत्री सूरज यादव,नगर SFD प्रमुख राम सिंह गुर्जर, नगर SFD सह प्रमुख मनीष डागर, नगर social media प्रमुख सोनू यादव, नगर social media सह प्रमुख सचिन नटवाडिया, नगर social media सह प्रमुख कृष्ण मीणा, नगर Think india प्रमुख मोहित निठारवाल, नगर महाविद्यालय प्रमुख अजय चोपड़ा, नगर विद्यालय प्रमुख संजय शर्मा,नगर कार्यालय मंत्री विकास पिपलोदा, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमावत और गणेश कुमावत को बनाया गया है |


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख बी एल सैनी ने नवीन कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 


Post a Comment

0 Comments