श्रमिकों के लिए जीवन की आधारशिला बनी नरेगा योजना - सैनी

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !





संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) नरेगा मजदूरों को कोरोंना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों चोमू के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी मुस्तेद ही दिखाई दे रहे हैं l वे रोज अलसुबह विधानसभा क्षेत्र की एक या दो ग्राम पंचायतो मे जाकर नरेगा श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क व सेनेटाईज़र व हाथ धोने के लिये साबुन वितरित कर रहे हैं |



इसी कड़ी में पूर्व विधायक सैनी आज ग्राम पंचायत गुडलिया व भूतेड़ा नरेगा कार्य स्थल पर पहुंच करश्रमिकों मास्क व सेनेटाईज़र के साथ हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किए l



इस अवसर पर पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से रोजगार के अभाव में प्रदेश में लौटे श्रमिकों तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार से वंचित श्रमिकों के लिए मनरेगा योजना वरदान साबित हो रही है। 30 मई को वर्ष 2019-20 में प्रदेश में जहां 33.02 लाख श्रमिक नियोजित थे वहीं इस वर्ष 42.80 लाख श्रमिक नियोजित हुए है l


देश में जारी लॉक डाउन से रोजगार के लगभग सभी अवसरों पर विराम लगा हुआ है लेकिन मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 1.77 लाख प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी किये जा चुके हैं। 8 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार मिला एवं प्रतिदिन 5 हजार जॉब कार्ड बनाये जा रहे हैं।




इस अवसर पर गुडलिया सरपंच गिरधारी मीणा ,भूतेड़ा सरपंच गौरी शंकर नेतड, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिर्राज देवेंद्रा मौजूद रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments