राष्ट्र स्तरीय ज्ञानम् प्रतियोगिता में विकाश कटारिया विजेता 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


गुहाला @ (संस्कार न्यूज़ ) हर हाथ कलम अभियान टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 मई से 5 जून तक आयोजित राष्ट्र स्तरीय ज्ञानम् प्रतियोगिता के चौथे सप्ताह के घोषित परिणाम में छात्र विकाश कटारिया गुहाला, सीकर ने प्रति दिवस ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट पर पर्यावरण जागरूकता संबंधित पूछे गए प्रश्नों की स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना श्रेष्ठ स्थान कायम किया हैं।




प्रतियोगिता संयोजक अंशुल जैन एवं समन्वयक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि 1 जून से 5 जून तक पूछे गए प्रश्न क्रमांक 26 से 30 तक के विजेता विकाश कटारिया सीकर, अशोक गोदारा बाड़मेर, निखिल टेलर बागौर, रामकल्याण कुम्हार पीपलू टोंक, रेखा पटेल जोधपुर रही। विजेताओं को पुरस्कार रवि विजयवर्गीय पीपलू के सहयोग से दिए जायेंगे।


गौरतलब है कि हर हाथ कलम अभियान टीम द्वारा भगवान महावीर के संदेश अनुसार 'जिओ और जीने दो' जीवदया अभियान के तहत छात्रों में अच्छे संस्कारों के विकास के लिए परिन्दों के लिए परिण्डे, पक्षी घर, गौ ग्रास पात्र, जीवदया पात्र, आदि पर्यावरण जागरूकता के साथ समय समय पर रकतदान - महादान, जीव दया - मानव सेवा कार्य किये जा रहे है।जो युवा समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक,प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य हैं।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments