पानी के अवैध कनेक्शन हटाने को लेकर कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) वार्ड नंबर 10 में अवैध कनेक्शनों को हटाए जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी (एससी विभाग) के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी को ज्ञापन सौंपा |



ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन कस्बे के वार्ड नंबर 10 में हो रहे है । अवैध कनेक्शनों की संख्या अधिक होने के कारण वास्तविक उपभोक्ता तक पानी नहीं पहुंच पाता है।  जिससे वास्तविक उपभोक्ता  दोहरी मार  झेलते हुए अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।


नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर कस्बे में रोडे बनाई जा रही है, वही  दूसरी ओर लोगों में जलदाय विभाग एवं नगर पालिका प्रशासन का खौफ नहीं होने से लोग बेखौफ होकर बिना अनुमति के और बिना रोड कटिंग के पैसे जमा कराएं रोड तोड़कर धड़ल्ले से अवैध कनेक्शन कर रहे हैं । 


कनेक्शन का नियम है कि फेरूल लगाकर ही पाइप के ऊपरी सिरे पर कनेक्शन किया जाता है। परंतु लोगों द्वारा बिना फेरूल के पाइप के साइड में और नीचे सीधे ही 1 इंच और आधा इंच की निप्पल लगाकर कनेक्शन कर दिया जाता है ,जो एक प्रकार से नियम विरुद्ध भी है। निप्पल पाइप में एक प्रकार से प्लेट का काम भी कर रही है। जिस कारण आगे सप्लाई में अवरोधक बन जाती है। जिससे सभी उपभोक्ताओं को समान पानी नहीं मिल पाता।


ज्ञापन के माध्यम से  वर्मा ने भविष्य में नगर पालिका क्षेत्र में बिना नगर पालिका की एवं जलदाय विभाग की अनुमति के रोड कटिंग कर अवैध कनेक्शन लेने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावे ताकि बेखौफ होकर विभाग की मजाक बना रहे लोगों पर अंकुश लग सके।


अतः कस्बे के वार्ड नंबर 10 में घर- घर लोगों के कनेक्शनों की जांच करवा कर अवैध कनेक्शन धारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर वास्तविक उपभोक्ता को राहत पहुंचाने की मांग की ।


इस पर ज्योति सैनी ने तुरंत ही ज्ञापन पर आदेश करते हुए अवैध कनेक्शनों को हटाने में लगी हुई टीम को आदेश कर अवैध कनेक्शनों को हटाते हुए उनसे पेलनटी भी वसूल करने को कहा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770





 


Post a Comment

0 Comments