मंदिर में जीमण के बहाने बुलाकर अध्यक्ष चुनकर माला डालना गलत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चुनावी प्रक्रिया के बाद चुना जाना चाहिए सरपंच संघ का अध्यक्ष



सरपंचों ने बिना चुनाव प्रक्रिया के अध्यक्ष चुनने पर जताई थी आपत्ति


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने वीडियो जारी कर सरपंच संघ अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी कर अध्यक्ष पद का चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव ही नहीं हुए, तो ऐसे में कैसे सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बिना किसी चुनावी प्रक्रिया के किसी के गले मे माला डालने से कोई अध्यक्ष नहीं बन जाता।



दरअसल, सोमवार को कागलिया वाले हनुमान मंदिर मोरीजा रोड चौमू पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंचों की मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग के दौरान ही एक ग्रुप ने कथित तौर पर सरपंच संघ का अध्यक्ष चुन लिया और जीत की माला डाल दी गई। इसके बाद कई सरपंच मीटिंग को बीच में छोड़कर ही बाहर आ गए। सरपंचों ने कहा कि बिना किसी चुनाव प्रक्रिया के सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया है।


इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि सरपंच संघ चुनाव में सरपंचों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिये। भले ही किसी भी पार्टी को समर्पित करते हुए सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना जाए। हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बकायदा चुनावी प्रक्रिया के बाद ही अध्यक्ष चुना जाना चाहिए। जिस तरीके से मंदिर में जीमण के बहाने सरपंचों को बुलाया गया और सत्ता का भय दिखाकर बिना चुनाव प्रक्रिया के ही सरपंच संघ का अध्यक्ष चुनकर जीत की माला डाल दी गई। यह लोकतंत्र के लिए गलत है।  विधायक शर्मा ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के सरपंच संघ अध्यक्ष का नहीं है, यह चुनाव गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सरपंच संघ के अध्यक्ष का चुनाव है, जो की प्रक्रिया पूरी कर ही किया जाना चाहिए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments