"मैं सतर्क हूं" जागरूकता अभियान से दे रहे सन्देश

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ )  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर नीमकाथाना क्षेत्र के शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, गुहाला, जो 10 दिवसीय "मैं सतर्क हूँ" जागरूकता अभियान के तहत "बिना मास्क बाहर न जायें", "दो गज की दूरी बनाये रखें"  "बार-बार हाथ धोयें" और "सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें" जैसे स्लोगन लिख कर और उनके बारे में समझाते हुए, "मैं सतर्क हूं " जागरूकता अभियान से लोगों को जागरूक कर रहे है। 




इस दौरान विद्यालय के अन्य कार्मिकों ने भी "मै सतर्क हूँ" जागरूकता अभियान में भाग लिया और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।



गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सौशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जा रहा है।


लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू हुई व्यावसायिक व अन्य गतिविधियों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरें की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु गाँव-ढ़ाणियों, वार्डो एवं मौहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों जागरूक किया जा रहा है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments