चोमू उपकोष कार्यालय में विधवा, विकलांग और वृद्धजन के पेंशन संबंधी कार्य बंद होने से परेशानी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !




संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) नगर कांग्रेस कमेटी( एससी विभाग) के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने चोमू उपकोष कार्यालय में विधवा, विकलांग और वृद्धजन के पेंशन संबंधी सभी कार्य  बंद हो जाने से उनको जयपुर स्थित उपकोष कार्यालय में संपर्क करने हेतु कहा जा रहा है l जिस कारण रोजाना असहाय  विधवा, विकलांग और वृद्धजन  तहसील में चक्कर काटने के उपरांत भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैl



एक और  रेड जोन होने से  जयपुर चोमू के मध्य  रोडवेज एवं अन्य  साधन नहीं चलने से  आमजन परेशान है तो वहीं दूसरी ओर विधवा,  विकलांग  और वृद्धजन की  पेंशन संबंधी कार्य उनको जयपुर स्थित उपकोष कार्यालय मैं जाकर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है  न्यायोचित नहीं हैl



वर्तमान में जहां  कोविड-19 महामारी के चलते साठ साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बाहर निकलने पर संक्रमण फैलने का खतरा हैl बावजूद उसके भी इन लोगों को इस उम्र में और कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद उनको अपने पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान चोमू उपकोष कार्यालय में बंद कर देने से  एक गरीब के साथ अन्याय हैl


वर्मा ने बताया कि पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चोमू उपकोष कार्यालय में मिलने पर तत्काल समाधान हो जाता थाl परंतु पिछले 15 दिन से चोमू उपकोष कार्यालय से इनके पेंशन संबंधी सभी कार्यों की साइट बंद हो जाने से इनको जयपुर स्थित उपकोष कार्यालय में जाकर समाधान कराने के लिए कहा जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है l


उक्त समस्या के समाधान के लिए नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर विधवा, विकलांग एवं वृद्ध जन की पेंशन संबंधित सभी कार्य पूर्व की भांति चोमू स्थित उपकोष कार्यालय में ही करवाए जाने की मांग की ताकि किसी गरीब का  पैसा और समय भी खराब नहीं हो  और उसकी समस्या का समाधान  स्थानीय स्तर पर ही  मिलने पर ही  लोक कल्याणकारी सरकार होने का  सही मायने में अर्थ निकलेगाl



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments