बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया ने किया 'कोविड-19 के पेशेंट्स ट्रेस' करने वाला कोर्स पूर्ण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



जॉह्न्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी मेरीलैंड (अमेरिका) ने कोविड-19 अवेयरनेस प्रोग्राम तहत दिया 'कॉन्टैक्ट ट्रैसी सर्टिफिकेशन



कोविड-19 के पेशेंट्स ट्रेस करने के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों की मदद में होगा सार्थक


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) नीमकाथाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, गुहाला निवासी शिक्षक / बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया जो वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) दौरान मार्च माह से अब तक बूथ लेवल अधिकारी, ग्राम कोरोना सतर्कता समिति सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों का चिह्निकरण सर्वे करके उन्हें होम आइसोलेशन/क्वारंटाइन करने के साथ कोरोना महामारी के लक्षण, स्थिति, सुरक्षा एवं बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी देकर इसके प्रति सजग व सर्तक रहने के तरीक़े समझा रहे हैं। 



इस कार्य को सही तरीक़े से अंजाम देने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस होने पर इस कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कोर्स को करना आवश्यक समझा। शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया ने कोविड-19 के पेशेंट्स ट्रेस करने का कोर्स सत्यमेव जयते यूएसए के फाउंडर ओम वर्मा के मार्गदर्शन में  जॉह्न्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी मेरीलैंड (अमेरिका) से कोविड-19 अवेयरनेस प्रोग्राम तहत 'कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसी' कोर्स पूर्ण कर टेस्ट उत्तीर्ण करके सर्टिफिकेशन भी हासिल कर ली है।



यह सर्टिफिकेशन क्षेत्र के लोगों की मदद करने के साथ उनको प्रीकुशन बताने के लिए और कोविड-19 के पेशेंट्स ट्रेस करने के लिए ली है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी मदद करने में भी सार्थक सिद्ध होगा।


यूनिवर्सिटी की ओर से निःशुल्क करवाया जाने वाला कोर्स इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक, मेडिकल टीम एवं पुलिस ऑफिसर्स के लिए वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संबंध में काफी जानकारी अर्जित करने के लिए आवश्यक है। कॉन्टैक्ट ट्रेसी कोर्स करने के बाद परमानेंट रिकॉर्ड हेतु यूनिवर्सिटी की सर्टिफिकेशन भी मिलती है।


गौरतलब हैं कि सत्यमेव जयते यूएसए के फॉउंडर ओम वर्मा  ने गत सप्ताह में अपने ब्लॉग से जुड़े भारत के दस शिक्षकों को यह सर्टिफिकेशन कोर्स पूर्ण करवा दिया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770





Post a Comment

0 Comments