संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) निर्भया के साथ जो अन्याय हुआ उसके साथ पूरा देश खड़ा हो गया था | जगह-जगह प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले गए थे | जब वह इस दुनिया से रुखसत हो गई थी | लेकिन चौमूं की बेटी के साथ खड़ा होने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है | कहाँ गए नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा की बात करने वाले ? कहाँ गए धर्म के पुजारी ? खुद प्रसंज्ञान लेकर महिला आयोग की सदस्य मामले की सच्चाई जानने आगे क्यों नहीं आई ? क्या सिर्फ अपनी राजनीती चमकाना ही सबका मकसद है ? क्या युवती का इतना कसूर है की वो आरोपी के चंगुल से बचकर निकल आई | या फिर आरोपी की ऊँची रसूख के सामने किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं है |
क्या समाज इतना कायर और डरपोक हो गया है जो गलत के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा रहा | समाज वाले क्या बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है | ताकि फिर कैंडल मार्च और प्रदर्शन कर अपनी राजनीती चमका सकें | स्कूल डायरेक्टर द्वारा युवती से ज्यादती करने का प्रयास और अश्लील वीडियो भेजने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है | लड़की ने सबूतों के साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है | आरोपी के साथ उसका दोस्त और एक महिला की भूमिका भी पुलिस को संदिग्ध नज़र आ रही है |
बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं अगर यह मामला सच निकलता है तो, क्या उस स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को भेजेंगे ? कहीं बच्चों के साथ मैं तो गलत नहीं हुआ ? आखिर कौन है वह 150 युवतियां जिनसे आरोपी ने सम्बन्ध बनाये ? क्या वो कभी सामने आ पाएंगी ? क्या होगा स्कूल स्टाफ का ? बच्चों के भविष्य का क्या होगा ?
हालांकि मामला अभी पुलिस जांच में चल रहा है ,कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी | आरोपी स्कूल डायरेक्टर दोषी है या नहीं है यह तो न्यायपालिका ही बताएगी | पुलिस को जरूर निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए क्योंकि पुलिस वालों के बच्चे भी स्कूलों में पढ़ते हैं | कोई भी स्कूल वाला ऐसे कृत्य करने की सोचे भी नहीं |
भारतीय समाज को बड़ा हादसा होने से पहले ही जागना होगा और पीड़िता का साथ देना होगा | सभी छोटे-मोटे नेताओं को आगे आना होगा और पीड़िता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा तभी उसे न्याय मिल पाएगा | नहीं तो फिर कैंडल मार्च निकालते रहना |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments