विधायक रामलाल शर्मा ने रखा  भामाशाहो के द्वारा दिए गए अंशदान का हिसाब-किताब

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



पीएम केयर्स फंड व विधायक सहायता कोष में आई राशि का दिया ब्यौरा


भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चौमू विधानसभा क्षेत्र से पीएम केयर्स फंड में जमा कराए गए 1395857 रुपए


स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदो की सहायता के लिए भामाशाहो ने दी विधायक सहायता कोष के लिए 941600 रुपये की राशि


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भामाशाहो द्वारा दिए गए अंशदान का ब्यौरा दिया है। भामाशाहो द्वारा पीएम केयर्स फंड व स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए गठित किये गये विधायक सहायता कोष में आई राशि का ब्यौरा विस्तृत रूप से दिया है।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भाजपा कोरोना योद्धाओं द्वारा कई प्रकार के कार्य किए गए। उन कार्यों में जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाना, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और पीएम केयर्स फंड के लिए राशि इकट्ठा करने का कार्य भी शामिल रहा। विधायक शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हिसाब नितांत आवश्यक है और जनता से लिये हुए पैसे का पाई-पाई का हिसाब देना हम सब राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों की जिम्मेदारी भी बनती है। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए भामाशाहो द्वारा दिए गए सहयोग का ब्यौरा विधायक रामलाल शर्मा ने पेश किया।


विधायक शर्मा ने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र से पीएम केयर्स फंड में कुल 1395857 रुपए की राशि जमा करवाई गई हैं। जिनमें बासा मंडल से 81400 रुपये नगद व 33053 रुपये कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाए हैं, इसी तरीके से गोविंदगढ़ मंडल से 20600 रुपये नगद व 66301 रुपए ऑनलाइन माध्यम से, कालाडेरा मंडल से 83300 रुपये नगद व 149020 रुपए ऑनलाइन माध्यम से, नगर मंडल चौमू से 86651 रुपये  नगद व 26421 रुपये ऑनलाइन माध्यम से पीएम केयर फंड में जमा करवाए गए हैं। इस प्रकार से बासा मंडल से कुल 114453 रुपए, गोविंदगढ़ मंडल से 86901 रुपये,  कालाडेरा मंडल से 232320 रुपये, नगर मंडल चौमू से 113072 रूपये व अन्य भामाशाहो द्वारा चेकों के माध्यम से 849111 रुपए पीएम केयर फंड में जमा कराए गए हैं। कुल पीएम केयर्स फंड में जमा कराई गई राशि 1395857 रुपए है।


इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों के सहयोग के लिए जो विधायक सहायता कोष का गठन किया गया था और इसकी राशि ग्रामीण युवा कल्याण संस्थान के नाम से जमा करवाई जा रही थी, इस कोष में भामाशाहो द्वारा कुल 941600 रुपये की राशि दी गई है। इस राशि से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट, सैनिटाइजर, मास्क व अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई गई है।


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधायक कोष से भी 10 लाख रुपए की खाद्य सामग्री की किट, 3.5 लाख रुपये मेडिसिन व 9 लाख रुपये की अन्य चीजों के लिए अनुशंषा की गई थी। विधायक रामलाल शर्मा ने सभी भामाशाहो के साथ साथ जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने वाले, ब्लड डोनेट करने वाले, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाले, आटे के कट्टे व अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाने वाले सभी भामाशाहो का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, जिसमें सबका सहयोग जरूरी है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments