मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा बात की। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना काल में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली। लोगों की समस्याओं को सुना। डॉ. जोशी ने तुरन्त ही अधिकारीयों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
डॉ. जोशी ने कहा कि सभी को मिल-जुल कर कोरोना से लडना है और उसे हराना है। श्री जोशी ने कहा कि कोरोन से डरें नहीं। जीवन में समस्याएं आती हैं, लेकिन उनका निराकरण भी होता है। इस समस्या का भय नही, बल्कि निडर होकर सामना करें।
डॉ. जोशी ने एक-एक ग्रामीण से उसके हाल-चाल पूछे। उसकी समस्या सुनी और निराकरण भी किया। उन्होंने अपने विवेकानुदान कोष से राजसमन्द जिले के विभिन्न गांवों के लोगों को एक लाख चवालीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। डॉ. जोशी ने विभिन्न गांवों के पन्द्रह लोगाें को 9600 रूपये प्रति व्यक्ति प्रदान किये।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments